-
साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी ने 100 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया था। यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म थी जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी। उसके बाद से अब तक करीब 87 फिल्में इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं। प्रभास स्टारर बाहुबली- द कॉन्क्लुजन की बात करें तो उसने 500 करोड़ की कमाई की थी। 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली सबसे ज्यादा फिल्में सलमान खान ने दी हैं। अक्षय कुमार उनसे बस एक फिल्म पीछे हैं तो वहीं अजय देवगन भी ज्यादा दूर नहीं। आइए देखते हैं किस एक्टर ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली कितनी फिल्में दी हैं। (All Pics: YouTube)
-
सलमान खान(14): साल 2010 में सलमान की फिल्म दबंग ने सबसे पहले 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली। इस फिल्म के बाद सलमान की लगातार 13 फिल्मों ने कमाई के इस आंकड़े को पार किया है। इस क्लब में शामिल सलमान की फिल्में हैं- भारत, रेस 3, टाइगर ज़िंदा है, ट्यूबलाइट, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाईजान, किक, जय हो, दबंग 2, एक था टाइगर, बॉडीगार्ड, रेडी, दबंग।
-
अक्षय कुमार(13): अक्षय कुमार के नाम 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 13 फिल्में हैं। इन फिल्मों के नाम हैं- हाउसफुल 4, मिशन मंगल, केसरी, 2.0, गोल्ड, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी 2, रुस्तम, हाउसफुल 3, एयरलिफ्ट, राउडी राठौर, हॉलिडे और हाउसफुल 2.
-
अजय देवगन
शाहरुख खान(7): बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के नाम इस लिस्ट की 7 फिल्में हैं। ये फिल्में हैं- रईस, दिलवाले, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, जब तक है जान, डॉन 2 और Ra One. -
आमिर खान(6): 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों का आगाज करने वाले आमिर के खाते में इस लिस्ट में शामिल होने वालीं 6 फिल्में हैं। इन फिल्मों के नाम हैं- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, दंगल, पीके, धूम: 3, 3 इडियट्स और गजनी।
-
रितिक रौशन और रितेश देशमुख(6): रितिक और रितेश, दोनों के नाम 100 करोड़ कमाने वाली 6-6 फिल्में हैं। रितिक की वार, सुपर 30, काबिल, बैंग बैंग, क्रिश 3 और अग्निपथ ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली तो वहीं रितेश की हाउसफुल 4, टोटल धमाल, हाउसफुल 3, एक विलेन, ग्रैंड मस्ती, और हाउसफुल 2 ने इस लिस्ट में जगह बनाई।
-
रणवीर सिंह(5): सुपरस्टार रणवीर सिंह की गली बॉय, सिम्बा, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला: राम लीला ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
