-
बॉलीवुड के मशहूर विलेन ‘गब्बर’ यानी अमजद खान के बेटे शादाब खान ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह लीड रोल में थे और उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आईं थी। (Photo: Social Media)
-
शादाब को अपनी पहली फिल्म से इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली, मगर रानी मुखर्जी को इस फिल्म में लोगों ने नोटिस किया गया और उनका करियर पीक पर पहुंचने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगा। (Still From Film)
-
दूसरी तरफ शादाब को अपनी पहली फिल्म से करियर में कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘बेताबी’ में चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी के साथ सपोर्टिंग रोल किया। इस फिल्म में भी शादाब पर किसी का ध्यान नहीं गया। (Still From Film)
-
इसके बाद शादाब को करीब 4 साल बाद कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में काम करने का मौका मिला, पर इस फिल्म के बाद भी उन्हें कोई पहचान नहीं मिली। (Photo: Social Media)
-
‘हे राम’ के बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में कैमियो किया। इन सभी बड़ी फिल्मों में काम करने के बावजूद जब शादाब को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया। (Photo: Social Media)
-
जब शादाब अपने पिता की तरह एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने में असफल रहे तो उन्होंने राइटिंग की तरफ रुख किया। उन्होंने अपने पिता अमजद खान की बायोग्राफी लिखी, जिसे अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था। (Photo: Social Media)
-
शादाब खान के करियर की बात करें तो आज वो एक लेखक के तौर पर खूब नाम कमा रहे हैं। शादाब ने कई नॉवल्स भी लिखे, जिनमें से उनके दो ‘नॉवल शांति मेमोरियल’ और ‘मर्डर इन बॉलीवुड’ काफी पॉपुलर हुए। इसके अलावा शादाब ने कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, एक्टिंग करियर फ्लॉप होने के बावजूद शादाब ने साल 2019 में कमबैक किया। उन्हें इस साल रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ में देखा गया था। इसके बाद वो साल 2020 की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में भी नजर आए थे। (Photo: Social Media)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से पहली मुलाकात में हो गई थीं बेहोश, दीपिका कक्कड़ ने खुद किया बयां)