-
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के तौर पर मशहूर हुए लीजेंड एक्टर अमजद खान की फिल्म ‘शोले’ में डाकू गब्बर सिंह का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। ‘ये हाथ मुझे दे दे’, ‘कितने आदमी थे’ जैसे दमदार डायलॉग्स के जरिए अमजद खान इस किरदार से सीधे लोगों के दिलों में बस गए थे। (Photo Source: Indian Express)
-
12 नवंबर 1940 को जन्मे अमजद आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें गब्बर के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता है। उनके किरदार की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी पॉपुलर है। आज हम आपको अमजद खान की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। (Photo Source: Indian Express)
-
रील लाइफ में भले ही अमजद एक बड़े विलेन थे लेकिन असल जिंदगी में वह एक अच्छे पति और पिता थे। उनकी पत्नी का नाम शैला खान है, दोनों की शादी साल 1972 में हुई थी। लेकिन एक्टर अमजद खान शैला को तभी दिल बैठे थे जब वह 14 साल की थीं। उस वक्त अमजद ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे, जबकि शैला स्कूल में पढ़ रही थीं। शैला ने फिल्मफेयर को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। (Photos Source: Nupur De Roy/Facebook)
-
दरअसल, अमजद और शैला एक साथ बैडमिंटन खेलते थे। दोनों मुंबई के बांद्रा में एक दूसरे के पड़ोसी थे और शैला अमजद को जयंत अंकल के बेटे के तौर पर जानती थी। उस दौरान शैला अमजद को भाई कहकर बुलाती थीं। एक दिन अमजद खान शैला के पास गए और बोले, “तुम मुझे भाई ना कहा करो।” शैला ने आगे बताया कि एक दिन वह स्कूल से लौट रही थी तभी अमजद वहां आए और पूछा, “क्या तुम्हें अपने नाम का मतलब पता है?” (Photo Source: Indian Express)
-
शैला ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ जवाब दे पातीं, अमजद ने खुद ही नाम का मतलब बताते हुए कहा कि जिसकी आंखें डार्क हों। फिर उन्होंने आगे कहा, ‘तुम जल्दी बड़ी हो जाओ, मैं तुमसे शादी करूंगा।’ कुछ दिनों बाद अमजद ने शैला के घर शादी का प्रस्ताव भी भेजा। लेकिन शैला की कम उम्र के कारण उनके पिता ने शादी के लिए इनकार कर दिया। (Photo Source: Indian Express)
-
इस घटना के कुछ दिन बाद शैला को उनके पिता ने पढ़ाई के लिए अलीगढ़ भेज दिया। लेकिन अमजद और शैला के प्यार का सिलसिला जारी रहा था। दोनों एक-दूसरे से खतों के जरिए बात करते थे। लेकिन कुछ हफ्तों के बाद शैला वापस मुंबई आ गईं क्योंकि वह बहुत बीमार पड़ गईं। (Photo Source: Indian Express)
-
वहीं, स्कूल में शैला का एक सब्जेक्ट फारसी था, जिसकी क्लास वो अमजद खान से लिया करती थीं, क्योंकि वो फारसी की पढ़ाई कर चुके थे। पढ़ाई के दौरान दोनों और ज्यादा करीब आ गए थे। दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। फिर कुछ समय बाद अमजद खान ने शैला के घर फिर से शादी का प्रस्ताव भेजा। जिसके बाद दोनों के परिवार वाले राजी हो गए और दोनों की शादी हो गई। (Photos Source: Nupur De Roy/Facebook)
(यह भी पढ़ें: वजन की वजह से नहीं मिल रहा काम, रियलिटी शो करने को मजबूर हुईं रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभा चुकीं अंजलि आनंद)