-
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली 6 दिसंबर को अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हाल ही में नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। नन्या नवेली द्वारा पोस्ट की इस तस्वीर में वह अकेली दो नन्हें केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बतखनुमा स्टैंड पर रखे दो छोटे आकार वाले केक देखने में बेहद क्यूट लग रहे हैं। नव्या का जन्म 1997 में मुंबई में हुआ था। (All Pics- Instagram)
नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी हैं। श्वेता नंदा के पति निखिल नंदा Escorts ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। -
नव्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की यह तस्वीर कुछ ही घंटों पहले शेयर की गई थी, जिसमें वह अपने परिवार के साथ दिख रही हैं।
-
कुछ ही दिन पहले नव्या की मां ने मुंबई में डिजाइनर मोनीशा के साथ मिलतक MXS फैशन लॉन्च किया है।
-
नव्या अपनी मां श्वेता के बेहद करीब हैं। जबरदस्त बॉन्डिग के चलते दोनों मां बेटी आपस में अच्छी दोस्त भी हैं।
-
स्टार किड्स में पहले नव्या सोशल मीडिया के जरिए काफी सुर्खियां बटोरती थीं लेकिन अब दूर हैं।
-
नव्या इन दिनों अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। वह न्यूयॉर्क में रहती हैं।
-
नव्या अक्सर अपने स्टालिश अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर रहती हैं।
