-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मंगलवार को मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान रोचक वाकया हुआ। गौरतलब है कि बिग बी को महाराष्ट्र के बाघ बचाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
-
बाघ बचाओ कैंपेन के तहत बिग बी ने मंत्रियों और कई राजनीतिज्ञों के साथ जंगल का दौरा किया और बाघों के रोमांच को करीब से देखा। यहां पर उनकी टीम को न केवल बाघ दिखा बल्कि एक बाघ ने तो चार किलोमीटर तक उनकी बस का पीछा किया। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
-
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के टाइगर ब्रैंड एंबेसडर के रूप में पहली बार संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में दो नई सफारी बसों का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान उनके साथ एक रोचक वाकया हुआ। अमिताभ जब जंगल सफारी कर रहे थे तब उन्हें बाघ नजर आया और उस बाघ ने बच्चन टीम की बस का 4 किलोमीटर तक पीछा किया। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
-
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया कि बाघ ने उनका 4 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें बाघ उनका पीछा करता दिख रहा है। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
-
अमिताभ ने लिखा है कि बिग-कैट के साथ उनका साथ बहुत ही रोमांचक रहा। शहर के बीचों-बीच हुई इस मुलाकात से वे काफी उत्साहित नजर आए। बच्चन के अनुसार 'बाघ ने उनका 4 किलोमीटर तक पीछा किया और यह अमूमन देखने को नहीं मिलता'। उन्होंने लिखा कि वे फिल्म सिटी में अक्सर काम करते हैं लेकिन यह नजारा आम नहीं है। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
