
बॉलीवुड की शहशांह अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों इन दिनों अपनी-अपनी बीती हुई पुरानी यादों को फिर से ताजा कर रहे हैं। दोनों को एक साथ बीती हुई पुराने दिन याद आ रहे हैं। जैसा कि दोनों को सोशल एकाउंट से बखूबी जाहिर हो रहा है। हाल ही अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बेहद ही दुर्लभ और दिलचस्प हैं। जी हां, अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक संग उसके बचपन के कुछ यादगार पल शेयर किए हैं। अमिताभ ने बेटे अभिषेक एक शिशु अवस्था वाला फोटो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक इनक्यूबेटर में लेटे हुए है और चारों ओर नर्स खड़ी हुई हैं। फोटो में अभिषेक एक न्यू बॉर्न बेबी हैं। यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें अमिताभ बेटे अभिषेक को निहार रहे हैं। एक और दूसरी तस्वीर में अमिताभ ने बेहद दिलचस्प मोमेंट शेयर किए हैं। इस तस्वीर में अभिषेक पिता अमिताभ की चोट पर हाथ लगाकर परख रहे हैं। इस फोटो में अमिताभ फिल्म कुली के सेट पर हुए हादसे की चोटों से उबरकर घर वापस पहुंचे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैं कुली के हादसे से उबर रहा हूं और मेरे पास सबसे ज्यादा केयरिंग और लविंग मेल नर्स है। तीसरी तस्वीर में अमिताभ अपने हाथों में कुछ लिए हुए हैं और सामने अभिषेक उसे देख रहे हैं। इस फोटो में अभिषेक काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। -
अमिताभ ही नहीं अभिषेक ने भी अपने सोशल एकाउंट पर कुछी पुरानी फोटो शेयर की हैं। अभिषेक ने रंगीन तस्वीर शेयर की है, इसमें न सिर्फ अभिषेक, अमिताभ बल्कि पूरा बच्चन परिवार दिख रहा है। इस फोटो में दिवंगत हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन भी मौजूद हैं।
-
जबकि एक दूसरी फोटो में अभिषेक को अमिताभ अपने कंधे पर बिठा हुए हैं और साथ में उनकी बहन श्वेता जमीन पर खड़ी हैं।