-

27 अप्रैल को बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस घटना से उनके परिवार सहित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस काफी शॉक हो गए थे। बुधवार को खन्ना की पत्नी कविता, बेटे साक्षी, अक्षय और राहुल ने उनकी प्रार्थना सभा में कलीग और एक्टर्स को बुलाया। जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, प्रेम चोपड़ा और फरीदा जलाल सहित कई लोग शामिल हुए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
विनोद खन्ना के बेटे राहुल और अक्षय ने सभी की सांत्वना स्वीकार कीं। दुखी राहुल ने अपने पिता की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। (Image Source: Varinder Chawla)
-
शाहरुख खान ने भी प्रार्थना सभा में आकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। विनोद और शाहरुख ने दिलवाले में साथ काम किया था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस मौके पर पहुंचे और परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। (Image Source: Varinder Chawla)
-
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश औऱ अनंत को भी प्रार्थना सभा में देखा गया। (Image Source: Varinder Chawla)
-
प्रार्थना सभा में मुकेश भट्ट, पूजा भट्ट के साथ संगाती बिजलानी भी मौजूद थीं। जब विनोद अपनी स्टारडम की चोटी पर थे तब मुकेश उनके सेक्रेटरी थे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
आमिर खान, माधुरी दीक्षित नेने और अनुराग कश्यप भी अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
सलमान खान की गैर मौजूदगी में उनके भाई अरबाज खान प्रार्थना सभा में पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अपने पिता राकेश रोशन के साथ ऋतिक रोशन औप फरहान अख्तर सभा में पहुंचे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
बीते जमाने के खलनायक शक्ति कपूर औप प्रेम चोपड़ा सभा में उपस्थित हुए। (Image Source: Varinder Chawla)
-
पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी और जावेद अख्तर भी भी मौजूद रहे। (Image Source: Varinder Chawla)