इन दिनों बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बिना किसी परवाह किए घूम रहे हैं। दिलचस्प ये भी है कि वे जिस तरह से रोड पर घूम रहे हैं उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाया। (Big b Blog) -
पहचान पाते भी कैसे क्योंकि उन्होंने घर से बाहर निकलने से पहले ही खुद को पूरी रह से कवर कर लिया था (Big b Blog)
-
जी हां, अमिताभ ने साधारण कपड़े हुए थे, लेकिन मुंह पर मास्क पहन रखा था। (Big b Blog)
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन शूजित सरकार की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए हुए हैं। (Big b Blog)
अमिताभ ने एक ब्लॉग में यह अनुभव और कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे खाकी रंग की पतलून, ढीली कमीज और अपना आधा चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। (Big b Blog) -
अमिताभ ने लिखा, 'इस नकाब का कमाल है कि भीड़भाड़ वाली दिल्ली में मुझे किसी ने आंख उठाकर देखा भी नहीं। (Big b Blog)
साथ ही लिखा कि कोई मुझे पहचान नहीं पाया। यही जिंदगी है, यह समानता कहलाती है. कभी-कभी एक मशहूर व्यक्ति भी मशहूर होने में दिलचस्पी नहीं लेता। (Big b Blog) -
आपको बता दें जिस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ दिल्ली आए हैं, वह एक बंगला फिल्म है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिरुद्ध राय चौधरी कर रहे हैं। (Big b Blog)
-
यह एक सामाजिक थ्रिलर है, फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। (Big b Blog)
