-
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के आवास 'जलसा' के सामने हर सुबह हजारों फैंस का हुजूम इकट्टा हो जाता है। ये फैंस दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए कई देर तक उनके घर के सामने इंतजार करते रहते हैं। बिग बी के फैंस उनके घर के बाहर टकटकी लगाए वक्त गुजारते हैं वहीं अमिताभ अपनी बालकोनी में आकर सारे फैंस का अभिनंदन करते हैं। इसके बाद सारे फैंस खुशी-खुशी वापस लौट जाते हैं। लेकिन आज कल बिग बी के फैंस अमिताभ बच्चन के दर्शन आराम से नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल बिग बी के घर 'जलसा' के बाहर सड़क खुदाई का काम चल रहा है। इसके चलते जहां बिग बी के फैंस उनका इंतजार करते थे, वहां लोग अभी खड़े नहीं हो पा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने यह देख फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। बिग बी लिखते हैं, 'सड़क खोद के रख दी, jalsa , मेरे घर के बाहर जहां चाहने वाले मुझसे मिलने आते थे ।। लेकिन खुदाई हो – जुदाई नहीं ।। सब अपना स्नेह देने आते हैं ।। और मैं अपना आभार !!' । इसी के साथ ही सदी के महानायक ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। देखें ये तस्वीरें:-
-
अमिताभ बच्चन ने अपने घर के सामने वाली रोड़ की तस्वीरें अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर कीं।
-
बिग बी ने अपने पोस्ट में बताया कि यहां मेरे फैंस मुझसे मिलने आते थे, और यहां खड़े होते थे।
-
लेकिन खुदाई हो जुदाई नहीं। दरअसल खुदाई होने के बावजूद लोग बिग बी की झलक देखने के लिए कोई न कोई जगह देख खड़े होकर महानायक के बाहर आने का इंतजार करते हैं।
-
अमिताभ बच्चन ने ये तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं।
-
फैंस का अभिनंदन करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन
-
अमिताभ बच्चन से मिलने आए हजारों फैंस का हुजूम
-