
'पीकू' में साइकिल चलाने वाले 72 साल के अमिताभ बच्चन हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्धीकी के साथ कोलकाता की सड़कों पर स्कूटर चलाते देखे गए। ये दोनों कलाकार रिभू दासगुप्ता की फिल्म 'Te3n' में साथ काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग के दौरान अमिताभ ने चेक शर्ट पहनी हुई थी, जबकि नवाजुद्दीन ब्लैक शर्ट और ट्राउजर में थे। (सोर्स: एक्सप्रेस फोटो, पार्था पॉल) -
'Te3n' के एक सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने कुछ देर स्कूटर चलाया। (सोर्स: एक्सप्रेस फोटो, पार्था पॉल)
-
बिग बी ने कोलकाता के ऐतिहासिक रायटर्स बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के पास ड्राइविंग की। (सोर्स: एक्सप्रेस फोटो, पार्था पॉल)
-
एक सीन के दौरान टेंपो की सवारी करते अमिताभ और नवाजुद्दीन। (सोर्स: एक्सप्रेस फोटो, पार्था पॉल)
-
एक सीन के दौरान टेंपो की सवारी करते अमिताभ और नवाजुद्दीन। (सोर्स: एक्सप्रेस फोटो, पार्था पॉल)
-
'TE3N' के क्रिएटिव डायरेक्टर सुजॉय घोष भी शूटिंग स्पॉट के पास अपनी कार में बैठे दिखाई दिए। (सोर्स: एक्सप्रेस फोटो, पार्था पॉल)