-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अमिताभ एक नन्ही बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बच्ची अमिताभ बच्चन की फैन है। नन्ही बच्ची अमिताभ से मिलने 'जलसा' के बाहर आई थी। इस दौरान अमिताभ के बंगले के बाहर फैंस की भारी भीड़ लगी हुई थी। वहीं ये बच्ची इस भीड़ को चीरते हुए अमिताभ के सामने आ पहुंची। वहीं महानायक ने भी बच्ची को देखा और अपने पास बुला लिया। इसके चलते अमिताभ बच्चन ने इस बच्ची के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर को कैप्शन देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'यह नन्ही बच्ची रविवार को भीड़ काटते हुए मेरे घर के गेट के पास आ पहुंची। जस्ट फॉर अ वेव सो क्यूट।' तस्वीर में देखा जा सकता है अमिताभ ने बच्ची को गेट के अंदर बुलाया। वहीं बच्ची अमिताभ को हाथों से वेव कर रही है। बिग बी को बच्ची की ये मासूमियत भा गई और बच्ची के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं। देखें तस्वीरें (फोटो सोर्स-ट्विटर) :-
-
हजारों की भीड़ को चीरती हुई अमिताभ के सामने आ पहुंची नन्ही बच्ची।
-
अमिताभ बच्चन ने बच्ची की बहादुरी और उसके प्रयास को सराहा
-
वहीं अमिताभ बच्चन ने बच्ची के साथ ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर अमिताभ की इस तस्वीर को खूब पसंद किया।
-
ट्विटर पर शहंशाह के फैंस को उनका बच्ची के प्रति ये स्नेह खूब भाया।
