-
सुपर स्टार अभिताभ बच्चन परंपरागत तरीके से होलिका दहन की पूजा-अर्चना की। अमिताभ बच्चन के साथ पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय, बेटी श्वेता नंदा और पोती आराध्या बच्चन भी नजर आएं। होलिका दहन के बाद जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के माथे पर तिलक लगाया, इसके बाद बच्चन परिवार ने गुझिया भी खाई। होली के एक दिन पहले होलिका दहन के मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''होलिका दहन हो चुका है, सभी को तिलक भी लग चुका है, होली के मौके पर बनने वाली गुजिया को भी शगुन के तौर पर सभी ने खा लिया है, शुभकामनाएं।'' बच्चन परिवार के घर पर होली सेलिब्रेशन के मौके पर पूरा परिवार मौजूद था जबकि अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बच्चन इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं, इस वजह से परिवार के संग होली सेलिब्रेट नहीं कर सके। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
होलिका दहन के मौके पर पूरा बच्चन परिवार नजर आया, जबकि अभिषेक बच्चन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फोटो में अमिताभ बच्चन को जया बच्चन होलिका दहन के बाद तिलक करते हुए नजर आ रही हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
पोती आराध्या को अमिताभ बच्चन ने टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
होलिका दहन के बाद अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के संग फोटो भी खिंचवाई।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अमिताभ बच्चन ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
हालांकि इस बार अभिषेक बच्चन परिवार संग होली सेलिब्रेट नहीं कर सकें क्योंकि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)