-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों के जरिए नव्या ने बताया है कि उनका एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है।
-
दरअसल, नव्या ने अगले दो साल के लिए BPGP MBA प्रोग्राम करने के लिए अहमदाबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMA) में एडमिशन लिया है।
-
श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉलेज कैंपस से कई तस्वीरें शेयर की हैं और अपने एडमिशन को लेकर खुशी जाहिर की है।
-
बता दें, IIM अहमदाबाद देश का टॉप MBA कॉलेज है। यहां एडमिशन मिलना आसान नहीं होता है।नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अनुसार इस कॉलेज की रैंक नंबर-1 है।
-
ये इंस्टीट्यूट पिछले पांच सालों से मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप पर काबिज है। IIM अहमदाबाद से पढ़ाई कर निकलने वाले स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट मिलता है।
-
इस कॉलेज की स्थापना साल 1961 में हुई थी। अगर आप भी यहां से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो आपको CAT (Common Admission Test) में शामिल होना होगा।
-
CAT परीक्षा पास करने वालों को रिटेन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए उपस्थित होना होगा।
-
बता दें, नव्या ने IIM के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है, जो एंटरप्रेन्योर और प्रोफेशनल्स के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन MBA प्रोग्राम है।
-
इस कोर्स की फीस 20 लाख रुपये है। इसमें कैंपस मॉड्यूल के लिए ट्रेवल और आवास की लागत शामिल नहीं है।
-
कॉलेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सिंगल आवास (SSH) का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 2024-25 PGPX बैच के लिए फीस जहां 33 लाख रुपये है। वहीं, मैरिड स्टूडेंट हाउसिंग (MSH) का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों की फीस 35 लाख रुपये है।
(Photos Source: @navyananda/instagram)
(यह भी पढ़ें: इस देश में बैन हुआ एक्स, इस्तेमाल करने पर पकड़े गए तो रोज लगेगा 7 लाख का जुर्माना)
