-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह अपने जुहू वाले बंगले ‘प्रतीक्षा’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
-
अब अमिताभ इस आलीशान बंगले के मालिक नहीं रहे। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने ये बंगला बेच दिया है। दरअसल, उन्होंने यह बंगला अपने ही परिवार के एक सदस्य के नाम कर दिया है।
-
बता दें, अमिताभ बच्चन अभिषेक और श्वेता बच्चन के पिता हैं। इसके अलावा वह आराध्या, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के दादा और नाना भी हैं। अमिताभ बच्चन सभी से बहुत प्यार करते हैं।
-
वहीं बात करें अमिताभ के बंगले ‘प्रतीक्षा’ की तो उन्होंने ये बंगला अपने बेटे अभिषेक के बजाया अपनी बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया है। अमिताभ ने श्वेता नंदा को यह बंगला गिफ्ट किया है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक गिफ्ट डीड डॉक्यूमेंट 8 नवंबर को बनाया गया था। लेनदेन के लिए 50.65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है।
-
डाक्यूमेंट के मुताबिक दोनों प्लॉट विट्ठल नगर सहकारी हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड का पार्ट हैं। डाक्यूमेंट में यह भी बताया गया है कि गिफ्ट देने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं, जबकि गिफ्ट लेने वाली श्वेता नंदा हैं।
-
वर्तमान नियमों के अनुसार, यदि कोई पिता अपने बच्चे को रेसिडेंशियर प्रॉपर्टी उपहार में देता है, तो 200 रुपये के स्टैम्प ड्यूटी के साथ एक मेट्रे सेस 1 प्रतिशत प्रति डीड शुल्क देना पड़ता है।
-
बात करें इस बंगले के कीमत की तो मार्केट में अभी इसकी वैल्यू लगभग 50.63 करोड़ रुपये है। यह बंगला दो प्लॉट्स से मिलकर बना है जिसमें 9585 स्क्वायर फीट एरिया अमिताभ और जया बच्चन की जॉइंट प्रॉपर्टी है।
-
बता दें, अमिताभ बच्चन के मुंबई में पांच बंगले थे जिनमें से 4 का नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा, वत्स है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उनका एक पैतृक घर भी है जिसे एक एड्यूकेशन ट्रस्ट में परिवर्तित किया जा रहा है।
(Photos Source: @shwetabachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘कभी खुशी कभी गम’ की छोटी करीना ने की सगाई, देखें तस्वीरें)
