-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को 82वां जन्मदिन है। उन्होंने न केवल अपने बेहतरीन अभिनय से बल्कि अपनी शिक्षा से भी लोगों का दिल जीता है। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
अमिताभ जितने सफल अभिनेता हैं, उतने ही होनहार छात्र भी रहे हैं। आइए जानते हैं सदी के इस महानायक ने कहां-कहां से पढ़ाई की है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
अमिताभ बच्चन के पिता, हरिवंश राय बच्चन, एक प्रसिद्ध लेखक और कवि रहे हैं, जबकि उनकी माता, तेजी बच्चन, सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदी कवि थीं। यही वजह है कि अमिताभ को शुरू से घर में पढ़ाई का माहौल मिला। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
साल 2000 से चले आ रहे लोकप्रिय टेलीविजन शो “कौन बनेगा करोड़पति” की मेजबानी कर रहे अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाई स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
इसके बाद उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से आगे की शिक्षा प्राप्त की। नैनीताल के इस बोर्डिंग स्कूल में अमिताभ बच्चन ने तीन साल बिताए थे। हाल ही में उन्होंने यहां पर साल 1954 में ली गई एक तस्वीर शेयर की थी। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
वो आज भी शेरवुड के बोर्डिंग स्कूल के दिनों को याद करते हैं। उन्होंने शेरवुड से ही थिएटर और नाटकों में भाग लेना शुरू कर दिया था। यही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कैंडल कप भी जीता था। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने साल 1962 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शो में एक बार बताया था कि 12वीं में साइंस में अच्छे मार्क्स देखकर उन्होंने बिना सोचे-समझे बीएससी में एडमिशन ले लिया था। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
हालांकि वो फिजिक्स में फेल हो गए। बिग बी ने बताया कि बाद में वो री-एग्जाम में मुश्किल से 42% अंकों के साथ पास हुए थे। इसके बाद अमिताभ बच्चन कोलकाता चले गए और वहां उन्होंने अपने अभिनय कौशल को निखारने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में एडमिशन लिया। वहां से उन्होंने अपने करियर की दिशा तय की और आज वह एक सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday Special: जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं बिग बी की ये 12 आइकॉनिक फिल्में)