
अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा हाल ही में डिजाइनर संदीप खोसला के लिए रैंप पर उतरी थीं। -
जिस वक्त श्वेता रैंप पर चल रही थीं उस वक्त पूरा बच्चन परिवार उन्हें चीयर करने के लिए वहां मौजूद था।
-
व्हाइट गाउन में श्वेता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं।

श्वेता ने इस मौके पर संदीप के फेदर कलेक्शन में से एक ड्रेस पहनी थी। 
श्वेता इस शो पर बतौर शो स्टॉपर रैंप पर उतरी थीं। -
श्वेता इससे पहले डिजाइनर अबु जानी के लिए भी बतौर शो स्टॉपर रैंप पर आ चुकी हैं।
-
इस मौके पर जय बच्चन ने संदीप खोसला की डिजाइन की हुई एंब्रॉइडरी साड़ी पहनी थी।
-
श्वेता के इस खास मौके को और खास बनाने के लिए उनके भाई अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे।
-
बेटी की तस्वीर क्लिक करते हुए अमिताभ बच्चन। ये सभी तस्वीरें अमिताभ ने अपने फेसबुक पर शेयर की हैं।