-
Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। बिग बी ने अपने पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में कई शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अपनी मेहनत के दम पर अमिताभ बच्चन ने खूब संपत्ति भी बनाई है।
-
अमिताभ बच्चन के पास आज किसी भी चीज की कमी नहीं है, चाहे वो नाम हो या दौलत। वो सम्मान और शोहरत के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं। सीएनॉलेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 3390 करोड़ रुपए है।
-
पिछले एक साल में एक्टर की संपत्ति में 200 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, अमिताभ बॉलीवुड के हाईएस्ट पेट एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों, शोज और विज्ञापनों से तगड़ी कमाई होती है।
-
1969 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए अमिताभ बच्चन को सिर्फ 5 हजार रुपये फीस मिली थी, लेकिन समय के साथ उनकी फीस बढ़ती गई। अब बिग बी अपनी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
-
पिछले साल अमिताभ बच्चन ने ‘झुंड’, ‘राधे श्याम’, ‘रनवे 34’, ‘फक्त महिलाओ माते’, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव’, ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’, ‘गुडबाय’, ‘उंचाई’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
-
टीवी रियलिटी शो की बात करें तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले सीजन में अमिताभ हर एपिसोड के लिए सिर्फ 25 लाख रुपये लेते थे। अब वह इस शो को होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
-
फिल्मों और टीवी शो के अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। वह एक एड के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वह अब तक कैडबरीज डेयरी मिल्क, नवरत्न ऑयल, गुजरात टूरिज्म, घड़ी डिटर्जेंट, टाटा स्काई, साइकिल अगरबत्ती, तनिष्क और कल्याण ज्वैलर्स जैसे कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं।
-
अपने करियर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन अब एक्टर अपनी आवाज के दम पर करोड़ों रुपए कमाते हैं। एक्टिंग के अलावा वह कई फिल्मों को नरेट कर चुके हैं। वह ‘जोधा अकबर’, ‘रा.वन’, ‘कृष 3’, ‘कोचादइयां’, ‘फिरंगी’, ‘पैडमैन’, ‘राधे श्याम’, जैसी हिट फिल्मों को अपनी आवाज दे चुके हैं।
-
इन सबके अलावा अमिताभ बच्चन एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। एक्टर ने रियल एस्टेट कारोबार में भारी इन्वेस्ट किया है। उन्होंने जस्ट डायल में भी 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ी टेक कंपनियों में भी काफी पैसा इन्वेस्ट किया है।
-
अमिताभ बच्चन को लग्जरी कारों का भी शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन में लेक्सस, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी 11 लग्जरी कारें शामिल हैं।
-
बता दें, बिग बी के पास खुद के 5 बंगले हैं, जिसमें ‘जलसा’, ‘जनक’, ‘प्रतीक्षा’ और ‘वत्स’ शामिल है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उनका एक पैतृक घर भी है जिसे एक एजुकेशन ट्रस्ट में बदल दिया गया है।
(Photos Source: @amitabhbachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: Rekha इन 7 फिल्मों से बेस्ट एक्ट्रेस के लिए हुई थीं नॉमिनेट, किसी में नहीं थे अमिताभ बच्चन)
