-

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 25 साल बाद एक बार फिर साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म का नाम 102 नॉट आउट रखा गया है। ये फिल्म एक गुजराती नाटक पर आधारित है। ये नाटक सौम्या जोशी ने लिखा था। फिल्म ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर अमिताभ बच्चन की एक पिक्चर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो इस फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के बांद्रा में हो रही है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरे देखिए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमिताभ फिल्म में 102 साल होंगे और ऋषि की उम्र 75 साल होगी। फिल्म में दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
पिछले दिनो फिल्म में दोनों के गेटअप की पहली तस्वीर मीडिया में लीक हुई थी।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अलावा ऋषि ने अपनी आॅटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में अमिताभ के स्टारडम के बारे में जिक्र करते हुए लिखा था कि अमिताभ बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, बेहद ही प्रतिभाशाली, उस समय के नंबर वन स्टार जिन्होंने बॉक्स आॅफिस पर राज किया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर। (Source: Photo by Varinder Chawla)