-
पहले पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित हो चुके 72 वर्षीय बच्चन ने कहा कि आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं।
-
अमिताभ ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘असल में हमारे एक-दूसरे के साथ दृश्य नहीं हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह सीक्वेंस का हिस्सा है और आप जब फिल्म देखेंगे, तो समझ जाएंगे कि इसे कैसे दिखाया गया है। लेकिन हां, फिल्म में ऐसे महान कलाकारों का होना हमेशा स्वागत योग्य है।’’
-
आर. बाल्की निर्देशित ‘शमिताभ’ में धनुष और अक्षरा हासन भी हैं। अमिताभ ने कहा, ‘‘बाल्की कहते रहते हैं कि वह हमें (बिग बी और रेखा) लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं।
-
देखते हैं, अगर कोई मजेदार कहानी मिली तो क्यों नहीं करेंगे।’’ अमिताभ का कहना है कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पूर्व ही इसके संवाद रिकॉर्ड कर लिए गए थे।
