-
हमारे देश में पिछले कुछ सालों में टेलीविजन का विस्तार बड़ी तेजी से हुआ है। इसके साथ ही टेलीविजन चैनलों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। आज टेलीविजन पर अनेकों शो आते हैं और इनके काफी दर्शक भी हैं। लेकिन इन शो में काम करने वाले एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के लिए दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाना एक मुश्किल टास्क है। ऐसे में, आज हम बात करने जा रहे हैं उस दौर की, जब हमारे यहां टेलीविजन का विस्तार होना शुरू हुआ था। उस दौर में आज की तरह इतने सारे टेलीविजन चैनल्स नहीं थे और ना ही इतने सारे शोज। ऐसे में इन शोज में काम करने वाले एक्टर्स और एक्ट्रेसेस दर्शकों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय हुआ करते थे। दर्शकों के बीच में ये किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं थे। लेकिन ये सितारे पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से गायब हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। (Photos: Social Media)
-
नौशीन सरदार अली ने लोकप्रिय टीवी शो 'कुसुम' में काम किया था। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो से नौशीन ने काफी लोकप्रिय पाई थी। वह लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं।
-
रुचा गुजराती भी टीवी शो 'कुसुम' से पॉपुलर हुई थीं। रुचा को भी पिछले काफी समय से टीवी पर नहीं देखा गया है।
अमिता नागिया ने टीवी शो 'तारा' से लोकप्रियता बटोरी थी। अमिता बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अमिता को भी काफी समय से एक्टिंग करते नहीं देखा गया है। -
नीना गुप्ता एक समय टीवी इंडस्ट्री की एक जाना-माना नाम हुआ करती थीं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स से उनके अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वह काफी समय से टीवी से दूर हैं।
-
रक्षंदा खान की पहचान एक समय टीवी की लेडी विलेन के रूप में हुआ करती थी। रक्षंदा काफी समय से टीवी शोज से दूर थीं, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्होंने टीवी पर वापसी की है।
-
लोकप्रिय टीवी शो 'यस बॉस' की मीरा आपको याद होंगी। मीरा का किरदार कविता कपूर ने निभाया था। कविता भी छोटे परदे पर काफी समय से एक्टिंग करती नहीं दिखी हैं।