-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के कंधे पर चोट लगी हुई है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है। अमीषा ने तस्वीर शेयर करते हुए सीधे-सीधे लिखा, "Shoulder injury." तस्वीर में अमीषा के कंधे पर पट्टी लगी हुई देखी जा सकती है। इस तस्वीर को देखकर उनके फैन्स को काफी दुख हुआ है। फैन्स ने कमेंट्स करके जल्दी से ठीक हो जाने की दुआ की है। कुछ फैन्स ने अमीषा से पूछा है कि यह कैसे हुआ। एक अन्य शख्स ने लिखा, "अपना ख्याल रखिए।" वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, "ये क्या हो गया है आपको।" अमीषा भले ही पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों में ना दिखी हों लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को उनके फैन्स खूब लाइक और शेयर करते हैं। अमीषा के फैन्स की चाहत है कि वह जल्द से जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएं। आइए देखते हैं अमीषा पटेल की कुछ तस्वीरें और जानते हैं कि वह आजकल कहां बिजी हैं। (All Photos: Ameesha Patel Instagram)
-
अमीषा पटेल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
-
अमीषा को कई बार अपनी इन तस्वीरों के लिए ट्रोल भी होना पड़ा है।
-
अमीषा ने यह तस्वीर शेयर करके बताया है कि उन्हें शोल्डर इंजरी हुई है।
-
अमीषा जल्द ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आने वाली हैं।
-
'भैयाजी सुपरहिट' का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है।
-
अमीषा इस फिल्म में सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयद तलपदे, संजय मिश्रा, प्रीति जिंटा के साथ काम करती नजर आएंगी।
-
अमीषा की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' 14 सितंबर को रिलीज होगी।
-
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में अमीषा की जोड़ी सनी देओल के साथ काफी हिट हुई थी।
-
अब देखना होगा कि अमीषा दोबारा सनी देओल के साथ क्या कमाल दिखा पाती हैं।
