-
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में आई फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
रील लाइफ में हीरो से लेकर देश के करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रश्मिका ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक्टिंग को करियर चुनकर 25 साल की उम्र में ‘नेशनल क्रश’ बन जाएंगी। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
अपने 7 साल लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग 18 फिल्में दी हैं। अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ‘पुष्पा’, ‘गीता गोविंदम’, ‘वरिसु’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
अभी तक एक्ट्रेस के खाते में ज्यादातर ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट और हिट फिल्मों के नाम दर्ज हैं। इनमें ‘पुष्पा’ से लेकर ‘वरिसु’ जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
अगर बात करें रश्मिका के फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट की, तो उनके हाथ कुल 3 ही फ्लॉप फिल्में लगी हैं। इसमें ‘डियर कॉमरेड’, ‘गुडबाय’ और ‘मिशन मजनू’ जैसी फिल्में शामिल हैं। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
हालांकि फ्लॉप फिल्मों में भी रश्मिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। जिस वजह से उनकी फ्लॉप फिल्में भी उनकी करियर की बेस्ट फिल्में मानी जाती हैं। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)
-
सब मिलाकर एक्ट्रेस का करियर काफी शानदार रहा है। आने वाले दिनों में भी एक्ट्रेस के हाथ बड़े प्रोजेक्ट्स लगे हैं। इनमें ‘पुष्पा 2’ के अलावा, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, वेंकी कुदुमुला की अगली फिल्म और ‘रेन्बो’ शामिल हैं। (Source: Rashmika Mandanna/Facebook)