-

प्रभास (Prabhas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जैसे साउथ के कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी भारी भरकम फीस के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। फीस के मामले में साउथ एक्टर्स बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को भी टक्कर देते हैं। वहीं कई साउथ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने बिना एक रुपए लिये भी काम किया है। आइए जानते हैं उनके नाम:
-
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति भी हैं। विजय सेतुपति ने फिल्म में काम के बदले कोई फीस नहीं ली है।
-
सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 1995 में ‘पेडरायुडु’ नाम की एक फिल्म में काम किया था। तब रजनीकांत ने निर्माताओं से कोई पैसे नहीं लिये थे।
-
तापसी पन्नू ने साल 2017 में रिलीज हुई तेलुगू हॉरर फिल्म ‘आनंदो ब्रह्मा’ में काम करने के लिए एक रुपये की भी फीस चार्ज नहीं की थी।
-
संदीप किशन ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओक्का अम्माई थप्पा’ के लिए अपनी फीस माफ कर दी थी।
-
तेलुगू फिल्म वेदम और रुद्रमादेवी के लिए अल्लू अर्जुन ने कोई फीस नहीं ली थी।