-
पोन्नियिन सेल्वन स्टार तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी फिल्म के सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। उनकी इस फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में तृषा अहम रोल निभाती नजर आ रही हैं। इन सबके बीच वह 4 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
साउथ इंडस्ट्री में तृषा का बोलबाला है। उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। हालांकि इसके अलावा में बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी है। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
हालांकि तृषा फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रही हैं। कभी सगाई टूटना तो कभी प्राइवेट फोटोज लीक होना। चलिए जानते हैं तृषा कृष्णन कब-कब विवादों में रहीं हैं। तृषा के अफेयर्स की काफी लंबी लिस्ट रही है। उनका नाम थलापति विजय के साथ राणा दग्गुबाती के साथ भी जुड़ा। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
तृषा साउथ के सुपरस्टार विजय को भी डेट कर चुकी हैं। साल 2005 में तृषा और थलापति विजय के कथित अफेयर ने सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘घिल्ली’ के सेट पर हुई थी। खबरें थीं कि तृषा के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण विजय की मैरिड लाइफ मुश्किल में पड़ गई थी। हालांकि,दोनों ने कभी अपना रिश्ता कबूल नहीं किया। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
भले ही राणा दग्गुबाती की अब शादी हो चुकी है, लेकिन कुछ साल पहले तृषा के साथ वो रिलेशनशिप में थे। तृषा और राणा दग्गुबाती की कुछ इंटीमेंट तस्वीरें भी लीक हुई थीं। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इस बात का खुलासा राणा ने कॉफी विद करण चैट शो में किया था। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
तृषा के सुपरस्टार धनुष के साथ भी रिलेशनशिप के चर्चे रहे हैं और दोनों की बेड से एक तस्वीर सोशल मीडिाय पर वायरल हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तृषा की सगाई टूटने की वजह धनुष को बताया जाता है। एक्ट्रेस बिजनेसमैन वरुण मनियन से शादी करने वाली थीं। (Source: @trishakrishnan/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा के पिता ने उनके जींस पहनने पर लगा दी थी पाबंदी) -
दिसंबर 2015 में तृषा ने अपनी सगाई का अनाउंसमेट करके सबको चौंका दिया था। लेकिन तृषा और वरुण का रिश्ता चंद दिनों में ही टूट गया। दोनों सगाई के पांच महीने बाद ही अलग हो गए। माना जाता है कि दोनों का रिश्ता एक्टर धनुष की वजह से टूटा था। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
धनुष और तृषा बहुत अच्छे दोस्त हैं और यही चीज वरुण मानिया को पसंद नहीं आई। और साथ ही उनके वरुण के पिता को एक्ट्रेस पसंद नहीं थी, वो इस शादी के खिलाफ थे। इन वजहों से तृषा को वरुण ने एक्टिंग करियर छोड़ने के लिए कहा, लेकिन एक्ट्रेस नहीं मानी। जिस कारण दोनों का रिश्ता टूट गया। 40 साल की तृषा कृष्णन अभी भी कुंवारी हैं। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
इसके अलावा तृषा जल्लीकट्टू के खिलाफ बयान देकर भी विवादों में फंस चुकी हैं। बता दें, तृषा दक्षिण भारत के लिए PETA की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं। उस दौरान जल्लीकट्टू के लिए विरोध अपने चरम पर था और लोग अपनी संस्कृति और पेटा के खिलाफ लड़ रहे थे। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
जब तृषा ने PETA के लिए अपना समर्थन किया तो लोगों ने उनके खिलाफ खूब हल्ला बोला। तृषा को लगातार ट्रोल किया जा रहा था, यहां तक की उनको धमकी दी जाने लगी थी। इसके बाद उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा था। बता दें, जल्लीकट्टू तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल है, जो पोंगल पर आयोजित किया जाता है। इसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है। (Source: @trishakrishnan/instagram)
-
तृषा कृष्णन के वर्कफ्रंट बात करें तो इन सभी विवादों के कारण उनके करियर में कई बार ब्रेक लगा। मगर इसके बावजूद भी उनके कमाई के सोर्स नहीं रुके और यहीं वजह है कि एक्टेरस कई करोड़ की मालकिन है। बता दें, अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘जोड़ी’ से की और उनकी पहली मुख्य भूमिका 2002 में फिल्म ‘मौनम पेसियाधे’ में आई। फिर 2003 में विक्रम की ‘सामी’ ने एक स्टार एक्ट्रेस के रूप में उनके करियर को बदल दिया और वो लगातार ‘घिल्ली’ और ‘आरू’ जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखाई दीं। (Source: @trishakrishnan/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लैक आउटफिट संग 204 करोड़ का नेकलेस, इंटरनेट पर छाया प्रियंका चोपड़ा का Met Gala लुक)
