-
68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो गई है। 27 अप्रैल की शाम को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंट में इस समारोह का आयोजन किया गया। रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हस्तियां उतरीं तो वहीं कई सेलेब्स ने कई अवॉर्ड भी जीते। बात करें इस साल की बेस्ट फिल्म की तो यह आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बनी है। इस फिल्म ने 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। (Source: Screen Shot)
-
बेस्ट बैक ग्राउंड स्कोर – संचित बलहारा और अंकित बलहारा, गंगूबाई काठियावाड़ी (Source: Screen Shot)
-
बेस्ट डायरेक्टर – संजय लीला भंसाली
-
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
बेस्ट फिल्म – गंगूबाई काठियावाड़ी (Source: Screen Shot)
-
बेस्ट डॉयलॉग – प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ, गंगूबाई काठियावाड़ी (Source: Screen Shot)
-
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे, गंगूबाई काठियावाड़ी (Source: Screen Shot)
(यह भी पढ़ें: जल्द इस आलीशान घर में शिफ्ट होंगे काजोल और अजय देवगन, देखिए कैसा है अंदर का नजारा) -
बेस्ट कोरियोग्राफी – कृति महेश (ढोलिदा सॉन्ग, गंगूबाई काठियावाड़ी) (Source: @iamkrutimahesh/instagram)
-
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – सुदीप चटर्जी, गंगूबाई काठियावाड़ी (Source: Screen Shot)
-
आरडी बर्मन अवॉर्ड फॉर अपकमिंग म्यूजिक टैलेंट– जाहन्वी श्रीमंकर (ढोलिदा सॉन्ग, गंगूबाई काठियावाड़ी) (Source: @jahnvishrimankar/instagram)
-
बेस्ट कॉस्ट्यूम – शीतल शर्मा, गंगूबाई काठियावाड़ी (Source: Screen Shot)
(यह भी पढ़े: आमिर खान का गधा हो या सलमान का हाथी, बॉलीवुड में सालों से हर जानवर सप्लाई कर रहा ये शख्स)