-
बॉलीवुड की सबसे क्यूट एडं स्वीट एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने हाथों और चेहरे के दर्द से जूझ रही हैं। हाल ही आजोजित हुए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड के दौरान स्टेज पर परफोर्मेंस करते वक्त आलिया भट्ट के साथ एक भयानक हादसा हुआ है, जिसमें उनके चेहरा और हाथ का हिस्सा काफी जल गया। (PHOTO-instagram)
-
दरअसल, जिस वक्त आलिया का परफोर्मेंस चल रहा था, उसी समय वहां कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े। जिसकी कुछ चिंगारियां आलिया के चेहरे और हाथ पर जा गिरीं।(PHOTO-instagram)
-
दरअसल, जिस वक्त आलिया का परफोर्मेंस चल रहा था, उसी समय वहां कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े। जिसकी कुछ चिंगारियां आलिया के चेहरे और हाथ पर जा गिरीं।(PHOTO-instagram)
इस हादसे से जहां आलिया की परफोर्मेंस रुकी तो वहीं उन्हें भयानक दर्द का सामना भी करना पड़ा। वो अपनी हालत को देखकर आंसू बहाने लगीं। (File Pic) अचानक हुए इस दुर्घटना के बाद आलिया को तुरंत स्टेज के पीछे ले जाया गया और इलाज कराया। इसके बाद आलिया की जले हिस्से की फोटो इंस्टाग्राम पर नजर आई। इन फोटोज में उनके जले हिस्से को साफ तौर पर देखा सकता है। (PHOTO-instagram) -
हाल ही शाहिद के साथ शानदार रिलीज हुई थी। अब जल्द ही कपूर एंड सन्स की मूवी उड़ता पंजाब और शुद्धि में अभिनय करते नजर आएंगीं। (PHOTO-instagram)