-
बॉलीवुड का न्यू हॉट और क्यूट कपल आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कर ली है शादी?
-
क्यों चौंक गए ना, दरअसल यह कपल एक विज्ञापन में आपको पति-पत्नी के रूप में नज़र आएगा। आलिया भट्ट जितनी मुंहफट हैं वह इस एड में उतनी ही शर्माती दिख रही हैं।
-
इस एड में 'एक विलेन' स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा दुल्हे के ड्रेस में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं वहीं आलिया भट्ट भी लाल रंग के जोड़े में बेहद सुंदर लग रही है।
-
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच प्यार की ख़बरें यूं तो काफी चर्चे में है लेकिन इस एड में दोनों के बीच प्यार देखकर तो यही लग रहा है कि 'दाल में कुछ काला तो ज़रूर है।'
-
दुल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा इस एड में अपनी प्यारी सी दुल्हन की विश पूरी करते दिखाई दिए। दरअसल, इस एड में दुल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन की सबसे पसंदीदा चीज़ 'कोका-कोला' पीलाता है।
-
दुल्हन वह 'कोका-कोला' अपने दुल्हे को दे देती है और शर्मा कर कहती है कि मुझे आप भी बहुत पसंद हैं।