-
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर आज 28 सितंबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर ने अपना जन्मदिन इस साल बहुत ही खास अंदाज में मनाया। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
उन्होंने अपना यह खास दिन पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ बिताया। इस मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
दरअसल, इन तस्वीरों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जगह उनकी बेटी राहा ने सारी लाइमलाइट चुरा ली है। आलिया ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लोग रणबीर को कम, राहा को ज्यादा देख रहे हैं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
एक तस्वीर में रणबीर, आलिया और राहा को एक पेड़ को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जो इस परिवार के बीच प्यार और सुकून को दर्शाता है। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
वहीं कुछ तस्वीरों में राहा कपूर के डैडी रणबीर कपूर पापा वाली ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं। इन सभी तस्वीरों में राहा की क्यूटनेस साफ झलक रही है, जो फैंस का दिल जीत रही हैं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
वहीं कुछ तस्वीरों में राहा कपूर के डैडी रणबीर कपूर पापा वाली ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं। इन सभी तस्वीरों में राहा की क्यूटनेस साफ झलक रही है, जो फैंस का दिल जीत रही हैं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी आपको बिग हद की जरूरत होती है…ताकि आप जीवन को एक जैसा बना सकें। जन्मदिन मुबारक हो बेबी।” (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन के दरवाजे पर गलती से पहुंचे माइकल जैक्सन, एक्टर बोले- “मैं लगभग बेहोश हो गया था…”)
