-
हिन्दी फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि कलाकारों के लिए हर फिल्म में अलग दिखना जरूरी होता है नहीं तो यह उबाऊ हो जाएगा।
-
22 साल की अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आजकल ऐसे किरदार होते हैं जिनके लिए एक अलग तरह से दिखना पड़ता है।"
-
उन्होंने कहा, "मुझे ‘उड़ता पंजाब’ के लिए मुझे वजन घटाना पड़ा था और ‘शानदार’ के लिए मुझे बिकनी वाला लुक अपनाना पड़ा था, मुझे एक औरत के तौर पर आकर्षक दिखना था। अगर आप (अपनी) फिल्मों में एक ही जैसे दिखेंगे तो यह उबाऊ होगा।’’
-
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हमें अभिनेता के तौर पर नए लुक का निर्माण करना पड़ता है और हर किरदार के लिए अलग दिखने की कोशिश करनी होती है। हम एक सही लुक हासिल करना चाहते हैं।’’ (फोटो-बॉलीवुड हंगामा.कॉम)
