-
आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस न केवल देश में बल्कि विदेशी लोगों के दिलों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में उन्हें लक्जरी फैशन ब्रांड Gucci ने अपना ग्लोबल एंबेसडर चुना था। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
ऐसे में एक्ट्रेस हाल ही में सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में Gucci के क्रूज 2024 शो में पहुंची, जहां पर वह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ खाली बैग हाथ में पकड़े दिखाई दीं। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद ट्रोलर्स एक्ट्रेस को उनके लुक से ज्यादा ट्रांसपेरेंट खाली बैग हाथ में पकड़ने के लिए ट्रोल करने लगे। अब आलिया ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो पोस्ट कर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
आलिया ने इस क्रूज शो की अपने लुक की कई तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “हां, बैग खाली था।” (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि आलिया ने ये कैप्शन उन ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के लिए लिखा है। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
बता दें, आलिया का यह बैग काफी महंगा है। इस बैग का ब्रांड जैकी 1961 है, जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए से भी ज्यादा है। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
बात करें आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो, एक्ट्रेस जल्द हीं करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: घर का नौकर ही चुरा ले गया था सलमान खान की बहन के इयररिंग्स, इन सेलेब्स के यहां भी हो चुकी है चोरी)
