-
Alia Bhatt: आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी (Alia Bhatt Pregnant) में अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के प्रमोशन में बिजी हैं। आलिया ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई बातें मीडिया में शेयर की हैं। आलिया ने इस बात पर भी अपना मत रखा कि क्या महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान काम करना चाहिए या नहीं।
-
आलिया से पूछा गया कि प्रेग्नेंसी में उनके पति रणबीर उनका कैसे ध्यान रखते हैं?
-
आलिया ने बताया कि रणबीर उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं। प्रेग्नेंसी के बाद तो उनका केयर और ज्यादा बढ़ गया है। आलिया ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या वो आपके पैर दबाते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। लेकिन इसके अलावा रणबीर बहुत सी चीजें करते हैं जो दिल जीत लेती है।
-
आलिया से पूछा गया कि उनकी मां और सास इस पीरियड में उनका कैसे ध्यान रखती हैं। इसपर आलिया ने बताया कि जबसे वह प्रेग्नेंट हैं उन्हें गर पर टाइम बिताने का ज्यादा मौका ही नहीं मिला।
-
आलिया ने बताया कि वह हाल ही में तीन महीने की शूटिंग के बाद लंदन से लौटी हैं। वहां उन्होंने दाल चावल को बहुत मिस किया। आलिया को नाश्ते में पोहा बहुत पसंद है।
-
आलिया से जब पूछा गया कि क्या प्रेग्नेंसी में काम करना चाहिए तो उसपर उन्होंने कहा कि अगर आप फिट हो, हेल्दी हो तो आराम से बैठने की कोई जरूरत नहीं है। आलिया ने कहा कि काम करना उनका पैशन है और वह उन्हें सुकून देता है।
-
आलिया ने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने पर मचे हंगामे पर भी रिएक्ट किया।
-
आलिया ने कहा कि वैसे गाना नंबर वन पर है। ऐसे में मैं क्यों शिकायत करूं।
-
बता दें आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
-
(Photo: Alia Bhatt/Instagram)
