-
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के साथ दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस साल, दिवाली के खास मौके पर आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी राहा संग अपने नए घर में लक्ष्मी पूजा की। आलिया ने इस दिवाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें इस परिवार की खूबसूरती और प्यार साफ झलकता है। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
आलिया और रणबीर ने इस दिवाली के मौके पर अपनी प्यारी बेटी राहा के साथ ट्विनिंग की। रणबीर जहां गोल्डन कुर्ते और सफेद पजामे में नजर आए, वहीं आलिया मस्टर्ड येलो टिशू सिल्क की खूबसूरत साड़ी में दिखाई दीं। इस साड़ी पर खास जरी और गोटा बॉर्डर का वर्क था, जो राहा के छोटे से कुर्ते के डिज़ाइन से मेल खा रहा था। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
आलिया ने इस लुक को और भी शानदार बनाने के लिए ग्लिटर मस्टर्ड गोल्डन रंग का डीप यू नेक ब्लाउज चुना था। अपने स्टाइलिश साड़ी लुक को पूरा करते हुए आलिया ने बालों को एक स्लीक बन में सजाया और उसमें छोटे-छोटे फूल लगाकर खुद को किसी राजकुमारी की तरह तैयार किया। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
इस दिवाली की पूजा में कपूर और भट्ट परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। रणबीर की मां नीतू कपूर, आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट ने भी इस पूजा में भाग लिया। हर कोई दिवाली के रंग में रंगा नजर आया, खासकर जब सभी ने मस्टर्ड और गोल्डन रंग के आउटफिट्स पहनकर फैमिली ट्विनिंग की। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
पूजा के बाद की तस्वीरों में राहा अपने पापा रणबीर की गोद में बैठी हुई दिखाई दीं। राहा के क्यूट फेस एक्सप्रेशंस और उनके नटखट अंदाज को देखकर फैंस ने भी इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डंप शेयर करते हुए लिखा, “रोशनी, प्यार और अनमोल पल। हैप्पी दिवाली।” इन तस्वीरों में परिवार के साथ बिताए अनमोल पलों को बखूबी कैद किया गया है। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
रणबीर और आलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस भी इस कपल की सादगी और प्यार को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को कुछ यूं किया विश, परिवार और दोस्तों संग धूमधाम से मनाया दिवाली का त्योहार, देखें तस्वीरें)