-
'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' से कंगना की मुरीद हुईं आलिया
-
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत की अदाकारी की अब 'हाइवे गर्ल' आलिया भट्ट भी हो गई हैं बड़ी फैन।
-
जी हां, कंगना की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' (टीडब्ल्यूएमआर) को देखने के बाद आलिया भट्ट के पास कंगना की तारीफ के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं। आलिया ने कंगना को एक 'प्रेरणा' बताया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आलिया ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा: "ऐसी प्रेरणा और मनोरंजन करने की काबिलियत विरले ही होती है। टीडब्ल्यूएमआर में कंगना अच्छी लगीं..नारी शक्ति को सलाम, जबर्दस्त।"
-
आलिया भट्ट जल्द ही अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के अलावा करीना कपूर, शाहिद कपूर और पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ भी हैं।
