
वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काफी लंबे समय से जुड़ा है। -
लेकिन हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान न सिर्फ अपने ब्यॉयफ्रेंड के बारे में राज खोला बल्कि अपने पति के बारे में भी बयां किया। जी हां, आलिया भट्ट ने अपने रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा आलिया साक्षात्कार में कहा कि एक्टिंग उनके लिए जिंदगी में दूर तक जाने वाली कमिटमेंट और सिंगिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे बहुत पसंद है, परन्तु मैं नहीं जानती कि मैं इसे अपनी जिंदगी कहां तक साथ ले जाउंगी। इसी कारण से आलिया ने एक्टिंग को पति और सिंगिंग को ब्वॉयफ्रेंड कहा है। -
लिहाजा अब आलिया की निगाहें बॉलवुड के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने पर भी कायम हैं। उन्होंने कहा वे हॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं। आलिया ने कहा कि हॉलीवुड एक ऐसा मुकाम है जहां आप जरूर एक बार हाथ आजमाना चाहेंगे।
-
वे हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की फैन हैं। आलिया ने कहा कि वह एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस जैसे किरदार करना चाहेंगी खासकर उनकी फिल्म सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक जैसा।
-
गौरतलब है कि बीते माह रिलीज हुई आलिया की फिल्म उड़ता पंजाब काफी लंबे समय तक विवादों में रही लेकिन फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई, जिसमें क्यूट आलिया की एक्टिंग का हर कोई मुरीद हुआ।