-
करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) सीजन 8 की शुरुआत हो चुकी है। इस शो के चौथे एपिसोड में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहुंचे थे। (Photo Source: @karanjohar/instagram)
-
इस शो में आलिया भट्ट और करीना कपूर का फैशनेबल लुक देखने को मिला। शो के दौरान करीना कपूर और आलिया भट्ट ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर चर्चा की। (Photo Source: Koffee with Karan)
-
वहीं, इस एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आलिया भट्ट करीना का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। (Photo Source: Koffee with Karan)
-
इस क्लिप में आलिया करीना की फिल्म ‘कसम की कसम’ का गाना ‘अब ये प्यार ना होगा हम से’ गाते नजर आ रही हैं। (Photo Source: Koffee with Karan)
-
इस गाने को गाते समय आलिया करीना के फेस एक्सप्रेशन को कॉपी करती नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद ट्रोलर्स ने आलिया भट्ट को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। (Photo Source: Koffee with Karan)
-
इस क्लिप में आलिया के एक्सप्रेशन्स को देखने के बाद ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी है। इन एक्सप्रेशन्स को देखने के बाद कुछ ट्रोलर्स ने कहा, “खुद अपना मीम मटेरियल दे जाती है ये, जब भी मुह खोलती है कुछ खराब ही करती या बोलती है।” (Photo Source: Koffee with Karan)
-
खैर जो भी हो, आलिया भट्ट और करीना कपूर एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया है, हालांकि फिल्म में उन्होंने साथ में ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं बिताया। इसके अलावा दोनों ने एक ज्वेलरी ब्रांड में भी साथ काम किया था। (Photo Source: @karanjohar/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर से मां की हुई मौत, पिता से दूर नाना-नानी के साथ रहती है संजय दत्त की बेटी, जानिए क्या करती हैं त्रिशाला)
