-
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस समय सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
इस फिल्म फेस्टिवल से एक्ट्रेस का लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने भी इस फेस्टविल से अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत अंदाज से सभी को इम्प्रेस कर दिया। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। (Photo Source: @redseafilm/instagram)
-
इस दौरान एक्ट्रेस ने फैंसी सिल्वर फ्लोरल गाउन पना था, जिसमें वह बहूत ही खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
इस डीप नेक गाउन के साथ एक्ट्रेस ने बैलून स्लीव केप को कैरी किया है। (Photo Source: @redseafilm/instagram)
-
ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने ज्वैलरी के तौर पर सिर्फ छोटे ईयररिंग्स पहने हुए हैं। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
-
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लूज बन बनाकर बालों को मैसी रहने दिया है। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram)
(यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर की बेटे करण की शादी की तस्वीरें, जानिए कौन है उनकी बहू)