-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने कहा कि उनकी और करीना कपूर खान की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' में करीना के किरदार 'गीत' को फिर से पर्दे पर उतारना आसान नहीं है। फिर भी बॉलीवुड में अब कोई ऐसा कर सकता है तो वह आलिया भट्ट हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
शाहिद ने यह बात 'शानदार' के प्रमोशन के वक्त कही। शाहिद ने कहा कि 'जब वी मेट' के करीना के किरदार के शायद ही उस तरीके से कोई फिर निभा पाए। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
लेकिन बॉलीवुड के मौजुदा कलाकारों में सिर्फ आलिया ऐसी एक्ट्रेस हैं जो की 'गीत' के किरदार को निभा सकती हैं। क्योंकि 'गीत' के किरदार में जो एनर्जी था वह आलिया में भी है। (फोटो: वरिंदर चावला)
फिल्म 'शानदार' में अपने किरदार को 'जब वी मेट' की करीना के किरदार से तुलना करते हुए आलिया ने कहा कि उस फिल्म में करीना ने 'गीत' का जो किरदार निभाया है वह ऐतिहासिक है और कोई भी उस किरदार को दोबारा नहीं निभा सकता। दोनों फिल्मों में जो एक समानता है वह है शाहिद कपूर। (फोटो: वरिंदर चावला) -
आलिया ने कहा कि शानदार में मेरे किरदार का नाम भी 'आलिया' ही है जोकि 'गीत' से बिलकुल अलग है। दोनों किरदारों में कोई समानता नहीं है आलिया की दुनिया बिलकुल अलग है वह सीधी -साधी साधारण सी लड़की है। उसकी अपनी अलग दुनिया है और आप इसकी तुलना 'जब वी मेट' के करीना के किरदार से नहीं कर सकते। (फोटो: वरिंदर चावला)
