-
हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो 83 साल की उम्र में पिता बन गए हैं। उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने एक बेटे को जन्म दिया है। (Source: @nooralfallah/instagram)
-
‘गॉडफादर’ फेम एक्टर पिछले दिनों गर्लफ्रेंड नूर की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थे। उन्होंने खुलासा किया था की वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
-
अब एक्टर चौथी बार पिता बन गए हैं। नूर के साथ पचीनो का यह पहला बच्चा है। कपल ने बच्चे का नाम रोमन पचिनो रखा है। (Source: @nooralfallah/instagram)
-
बता दें, साल 2022 से अल पचीनो और नूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। (Source: @nooralfallah/instagram)
-
इनकी डेटिंग की खबरे तब सामने आई थी जब दोनों को साथ में डिनर करते हुए देखा गया था। (Source: @alpacino40/instagram)
-
आपको बता दें, अल पचीनो की पहले से तीन संतान है। सबसे बड़ी बेटी 33 साल की है। वहीं एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी’एंजेलो के साथ 22 साल के जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं। (Source: @alpacino40/instagram)
-
बात करें अल पचीनों के वर्कफ्रंट की तो वो अब तक ‘द गॉडफादर’, ‘स्कारफेस’, ‘हीट’, ‘द डेविल्स एडवोकेट’, ‘हाउस ऑफ़ गुच्ची’, ‘द आयरिशमैन’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह 1992 में अपनी फिल्म ‘सेंट ऑफ अ वुमन’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर भी जीत चुके हैं। (Source: @al_pacino_40/instagram)
(यह भी पढ़ें: राजनीति के बाहर किसी और पेशे में होते तो ऐसे नजर आते राहुल गांधी)