-
अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि उनके पति अक्षय कुमार उनके संपादक हैं। ट्विंकल का स्तंभ ‘मिसेज फन्नीबोन्स’ शहर में चर्चा का विषय बन गया है। (फोटो: एजंसी)
-
यहां पर अपनी पहली पुस्तक ‘मिसेज फन्नीबोन्स : शीज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी’ के विमोचन के मौके पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में ट्विंकल ने कहा कि बचपन से ही उन्हें लेखन से प्यार रहा हैं। ट्विंकल ने बताया, ‘‘अब मैं दो साल से लिख रही हूं। आप लोगों को यह देर से पता चला … मैं यह बचपन से कर रही हूं।’’ (फोटो: वरिंदर चावला)
-
इस मौके पर 40 वर्षीय अभिनेत्री की मां डिम्पल कपाड़िया, अक्षय कुमार और उनके करीबी मित्र आमिर खान एवं करण जौहर भी मौजूद थे। अन्य उपस्थित मेहमानों में जया बच्चन, सुजैन रोशन और सोनाली बेन्द्रे शामिल थीं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
ट्विंकल ने बताया, ‘‘अक्षय का काम शब्दों को हटाना है… वह मेरे संपादक हैं।’’ ट्विंकल अपने स्तंभ ‘मिसेज फन्नीबोन्स’ में समाज और आमतौर पर घटित हालिया घटनाओं पर चर्चा करती हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
