-
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। अक्षय की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है इसके चलते 'पैडमैन' का जोरों शोरों से प्रमोशन चल रहा है। हाल ही में पैडमैन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान यह फिल्म देखने के लिए इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति इरानी भी अक्षय की फिल्म 'पैडमैन' देखने पहुंचीं। फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त अक्षय के साथ उनकी पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं। इसके अलावा फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी 'पैडमैन' की स्क्रीनिंग पर दिखाई दीं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स के मुताबिक अक्षय कुमार एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। फिल्म की जो स्क्रीनिंग आज रखी गई वह खास कारण से रखी गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अक्षय द्वारा इस बारे में बात की गई कि कैसे इस फिल्म के द्वारा दिए गए मेसेज को देश की हर महिला तक पहुंचाया जा सकता है। इस बाबत दूरदर्शन के लिए एक एजुकेश्नल वीडियो भी तैयार किया जाएगा। सोर्स ने बताया, अगर यह प्रोजेक्ट पीएम और स्मृति इरानी द्वारा पास कर दिया गया तो आर बाल्की द्वारा 2 मिनट का एक वीडियो बनाया जाएगा जो कि स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज देगा। इस वीडियो का मकसद होगा महिलाओं को सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना। देखिए अक्षय की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची स्मृति इरानी, ट्विंकल खन्ना और राधिका आप्टे की तस्वरीरें:-
-
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखने पहुंची स्मृति इरानी।
-
पैडमैन की स्क्रीनिंग के वक्त अक्षय कुमार की पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना भी मौजूद रहीं।
-
अक्षय कुमार ने स्मृति के साथ अपनी फिल्म से जुड़ी कई बातें कीं। वहीं कैसे इस फिल्म का मेसेज देश क हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके इस बाबत बात की।
-
पैडमैन की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आपअटे भी पहुंचीं। फिल्म में राधिका अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
-
इससे पहले भी अक्षय ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें कंगना रनौत, स्वरा भास्कर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे।
-
अक्षय ने अपने बेटे आरव, पत्नी ट्विंकल और सास डिंपल कपाड़िया के लिए पहले ही फिल्म पैडमैन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई थी।
-
फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार
