-
Shilpa Shetty: 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्मों में एक्टिंग नहीं बल्कि मॉडलिंग करना चाहती थीं। उनकी लंबी हाइट की वजह से कई लोगों ने उन्हें मॉडलिंग करने का सुझाव दिया था। शिल्पा मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वो पहले पढ़ाई पूरी करें। कॉलेज के दिनों में ही शिल्पा को फिल्मों से ऑफर मिलने लगे और वो 90 के दशक की सबसे कामयाब एक्ट्रेस बन गईं। कुछ यूं शुरू हुआ था शिल्पा का फिल्मी सफर।
-
शिल्पा हमेशा से ही मॉडल बनना चाहती थीं। उन्हें लगता था कि उनकी हाइट बहुत अच्छी है और वह एक सुपर मॉडल बन सकती हैं। ऐसे में उन्होंने एक कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया और वो हार गई। इस दौरान वहां मौजूद एक अमेरिकी फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि आपकी हाइट बहुत अच्छी है और वो शिल्पा की कुछ तस्वीरें खिंचना चाहते हैं। जिसके बाद शिल्पा ने तस्वीरें खिंचवा कर जगह जगह पर भेजे जिसके बाद शिल्पा को ऑफर्स आने लगे।
-
शिल्पा ने बताया था कि 17 साल की उम्र में वो सिर्फ पॉकेट मनी के लिए एक मॉडल के तौर पर एक एजेंसी के लिए काम करती थीं।
-
शिल्पा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत 1993 में फिल्म बाजीगर से की थी। इस फिल्म में वो बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ नज़र आई थीं।
-
साल 1994 में आई फिल्म आग में शिल्पा को पहली मुख्य भूमिका मिली। शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं।
