-
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की आज 9 मार्च को शादी है। इसी के साथ ही कुछ ही देरी में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खबर है कि दिन में 3.30 के आसपास शादी का शुभ मुहूर्त है। ऐसे में आकाश की बहन ईशा काफी एक्साइडेट नजर आ रही हैं। ईशा की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने पति आनंद पीरामल के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में ईशा ने अपने भाई की शादी की सारी तैयारियां निपटाली हैं और तैयार हो कर बारात में डांस करने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। ईशा के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। ईशा की भी हाल ही में शादी हुई है। ईशा ने बिजनेसमैन आनंद पीरामल से राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। जैसे आकाश की शादी में रौशनी का मेला लगा है, वैसे ही ईशा की शादी का भी माहौल था। इसके अलावा और भी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि आकाश की शादी के जश्न के बीच की तस्वीरें हैं देखें:- (सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं…।)
-
ईशा अंबानी के साथ होने वाली भाभी श्लोका मेहता
-
आकाश और उनकी मॉम नीता अंबानी
-
ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ
-
आकाश की मां और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी
-
आकाश एंजॉय करते हुए
-
अपनी शादी के फंक्शन (मेहंदी) पर श्लोका मेहता
-
ईशा अंबानी भाई की हल्दी के मौके पर
-
ईशा संग श्लोका
-
आकाश की शादी की डेकोरेशन का मास्टर पीस फूलों से सजा हुआ सफेद घोड़ा