-
Akash Ambani-Shloka Mehta engagement: बीती रात अंबानी परिवार ने मिलकर उत्सव की रात मनाई। 30 जून को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई हुई। इसी के चलते अंबानी परिवार ने अपनी इस खुशी में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर नेता और क्रिकेटर्स को भी शामिल किया। इस खास और शुभ मौके पर बी-टीउन के सेलेब्स से लेकर क्रिकेट की फील्ड के सितारे भी नजर आए। जहां ऐश्वर्या राय अपने परिवार के साथ नजर आई। वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह भी अपनी परिवार के साथ दिखाई दिए। अंबानी की इस रॉयल पार्टी में बड़े पर्दे के नामी सितारों में दिशा पाटनी, विद्या बालन, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, गौरी खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, आलिया भट्ट आदि मौजूद रहे। वहीं क्रिकेटर्स में सचिन अपनी पत्नी संग आए। जहीर खान पत्नी सागरिका औऱ हरभजन पत्नी गीता के साथ शरीक हुए। इस आलीशान पार्टी में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। देखें तस्वीरें
-
अंबानी की पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और बेटी नाव्या नवेली
-
पार्टी में गोल्डन लेहंगा पहन कर पहुंचीं एक्ट्रेस आलिया (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला )
-
श्लोका-आकाश की सगाई में माधुरी दीक्षित कुछ इस अंदाज में पहुंचीं।
-
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने श्लोका और आकाश की सगाई में लाइट पर्पल कलर का लेहंगा पहना हुआ था।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन अपने परिवार के साथ। पति अभिषेक और बेटी अराध्या के साथ ऐश्वर्या
-
क्रिकेटर हरभजन के साथ पत्नी गीता बसरा और बेटी
-
अंबानी परिवार की खुशी में शरीक होने पति के साथ पहुंची विद्या बालन
-
काजोल फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के साथ अंबानी की पार्टी में
-
शाहरुख खान की पत्नी गौरी और बेटे आर्यन
-
दिशा पटानी कोस्टार टाइगर श्रॉफ के साथ
-
अनिल कपूर अंबीनी की पार्टी में शेरवानी पहन कर पहुंचे।
-
जहीर खान पत्नी सागरिका के साथ
-
रणबीर कपूर मॉम नीतू के साथ
-
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी श्वलोका और आकाश को आर्शीवाद देने पहुंचे।
-
सचिन तेंदुलकर के साथ पत्नी अंजलि
-
अनिल अंबानी और टीना अंबानी
-
पत्नी के साथ विधु विनोद चोपड़ा
-
अनु मलिक अपनी दोनों बेटियों अदा और अनमोल के साथ
-
आकाश अंबानी की मां नीता अंबानी
-
आकाश और श्वोका