-
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी 9 मार्च को हो रही है। ऐसे में बारात मुंबई के जियो गार्डन पहुंच गई है। श्लोका को दुल्हन बना कर ले जाने आए अंबानीज काफी शानदार लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से जुड़ी हुई खूब सारी तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में आकाश की बारात दिखाई दे रही है। आकाश की मॉम और श्लोका की होने वाली सास नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बारात की ढेरों तस्वीरों में मुकेश अंबानी की पत्नी दिखाई दे रही हैं। बेटे की शादी में नीता ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है देखें तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं)
-
आकाश की शादी में पहुंच रहे सितारे
आकाश-श्लोका की आज यानी 9 मार्च कतो मुंबई में शादी है। दिन के वक्त आकाश अपनी बारात लेकर श्लोका मेहता के पास जा पहुंचे हैं। -
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी Jio World Center में हो रही है। ऐसे में मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) डिस्ट्रिक्ट में इस शादी का धूमधाम से आयोजन किया जा रह है।
-
जियो गार्डन में शादी, रिसेप्शन करने का एक दिन का रेंट 15 लाख रुपए है
-
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इसी गार्डन में हो रही है।
-
सोशल मीडिया पर शादी समारोह से वीडियोज और फोटोज सामने आई हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियोज में वेन्यू की डेकोरेशन कमाल की दिखाई दे रही हैं।
-
-
एक वीडियो में वेन्यू पर श्रीकृष्ण जी की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। दूसरी वीडियो में जियो गार्डन का मुख्य द्वार दिखाई दे रहा है जहां से मेहमान शादी वेन्यू तक पहुंचने के लिए प्रवेश करते दिख रहे हैं।
-
आमिर खान और किरण आकाश की शादी में..
-
आकाश-श्लोका की शादी में आ रहे मेहमान
-
आकाश की मॉम नीता अंबानी
