-
अगस्त के महीने में आमिऱ खान और अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराईं। आमिर की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की रक्षा बंधन एक ही दिन रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं। अब अक्षय कुमार की भिडंत अजय देवगन के साथ होने जा रही है।
-
अजय देवगन की थैंक गॉड और अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु, दोनों ही फिल्में दीवाली के दिन 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं। देखना होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का ज्यादा प्यार हासिल करती है।
-
हालांकि पहले भी कई दफे अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं। आइए जानते हैं तब क्या हुआ था अंजाम:
-
11 अगस्त 2000 को अक्षय कुमार की धड़कन और अजय की दीवाने एक साथ रिलीज हुई थीं। धड़कन सुपरहिट हुई तो वहीं दीवाने फ्लॉप हो गई थी।
-
24 दिसंबर 2004 को अक्षय की अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और अजय देवगन की रेनकोट रिलीज हुई। रेनकोट ने यहां अक्षय की फिल्म से बाजी मार ली थी।
-
16 अक्टूबर 2009 को अक्षय की ब्लू अजय की ऑल द बेस्ट के साथ रिलीज हुई। ब्लू सुपरफ्लॉप तो ऑल द बेस्ट सुपरहिट रही थी।
-
5 नवंबर 2010 को दीवाली के मौके पर अक्षय की एक्शन रीप्ले अजय की गोलमाल 3 से टकराई और औंधे मुंह गिरी।
-
24 दिसंबर 2010 को अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खान ने अजय देवगन की फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो को धूल चटा दी थी।