-
30 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 68वें राषट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस मौके पर अजय देवगन, सूर्या और आशा पारेख जैसी तमाम शख्सियतों को सम्मानित किया गया। देखिए तस्वीरें: (PTI Photo/Shahbaz Khan)
-
अपने जमाने की मशहूर अदाकार आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (PTI Photo/Shahbaz Khan)
-
राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मु द्वारा ये सम्मान पाने के बाद आशा पारेख ने कहा कि बारत सरकार द्वारा पाया जाने वाला ये मेरा सबसे बड़ा सम्मान है। (PTI Photo/Shahbaz Khan)
-
अजय देवगन को तानाजी के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया। यह उनका तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार था। (PTI Photo/Shahbaz Khan)
-
अजय देवगन के साथ ही सूर्या को भी बेस्ट
एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें पिल्म सोराई पोट्रु के लिए दिया गया। (Photo: StudioGreen2/Twitter) -
सूर्या का पत्नी और एक्ट्रेस ज्योतिका ने सोराई पोट्रु को मिले बेस्ट फीचर फिल्म के सम्मान को रिसीव किया।
-
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ आशा पारेख। (PTI Photo/Shahbaz Khan)
-
दादा साहब पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद आशा पारेख भावुक नजर आईं।(PTI Photo/Shahbaz Khan)