सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी रिलीज हो गई है। फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी हुई है लेकिन इसमें काम कर रहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह काफी लंबे समय के बाद जरूर लाइमलाइट में आ गई हैं। रकुल अपनी ब्यूटी से हर किसी को अट्रैक्ट कर रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बायपेई की अय्यारी को कई लोग तो सिर्फ इसलिए देखने जा रहे हैं क्योंकि इसमें रकुल को देखने का मौका मिलेगा। रकुल पहले 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन इसके बाद वह साउथ इंडस्ट्री में चली गईं। अब काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में फिर से रकुल ने कमबैक किया है। आगे की स्लाइड में जानिए रकुल प्रीत सिंह के बारे में कुछ अनसुनी बातें। -
रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता राजेंद्र सिंह इंडियन आर्मी में वर्किंग हैं और मां कुलविंदर सिंह हाउस वाइफ हैं।
-
रकुल ने दिल्ली के धौला कुंआ के आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी और इसके बाद जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में अपनी बाकी पढ़ाई की।
-
वह बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। रकुल 18 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू कर दिया था।
-
इसके अलावा यह एक सक्रिय गोल्फ खिलाड़ी भी बनी और राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुकीं है।
रकुल तेलांगाना सरकार के 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड अम्बेसडर हैं। उन्होंने 5बार फेमिना फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में पार्टीसिपट कर चुकी हैं और चार बार जीती हैं। वह पेंटालूंस फेमिना मिस इंडिया, फेमिना मिस इंडिया टेलेंटिड, मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल और मिस ब्यूटीफुल आइस में अपना की विनर रही हैं। रकुल ने फिल्म में अपने करिअर की शुरुआत 2009 में गिल्ली नामक कन्नड फिल्म से की थी। इस फिल्म की कहानी सेल्वाराघवन की फिल्म 7जी रैनबो कॉलोनी पर आधारित थी। इसके बाद वह 2011 में अपना ग्रेजुएन पूरा किया और तेलुगू फिल्म में फिर से काम करने का मौका मिला। वह सिद्धार्थ राजकुमार के साथ 'केरतम' फिल्म में काम करने का मौका मिला था और इसी के साथ यह इनकी पहली तेलुगू फिल्म बनी। 2012 के तमिल फिल्म में ठदाईयारा थाक्का में सहायक किरदार में दिखीं। 2013 में इन्हें तमिल फिल्म पुथगम और तेलुगू फिल्म वेंकटद्री एक्सप्रेस में लिया गया और दोनों ही फिल्में कमाई करने में सफल रहीं। इसी के साथ इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 61वाँ फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। 2014 में रकुल बॉलीवुड फिल्म यारियां में दिखीं। फिल्म में उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे हुए। इसके बाद फिर वह तमिल सिनेमा में चलीं। अय्यारी उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है। -
सचिन के साथ रकुल।
