-
मंगलवार 16 मई को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से कई स्टार्स ने शिरकत की। बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो ये सितारे भी अपने लुक की वजह से चर्चा में रहे। इस दौरान हर किसी का अलग-अलग लुक देखने को मिला। किसी ने अपने लुक से लोगों का दिल जीता, तो कोई अपने लुक को लेकर ट्रोल भी हुआ। चलिए देखते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन इंडियन सेलेब्स ने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए कैसा लुक चुना।
-
Aishwarya Rai Bachchan
18 मई 2023 को कान्स के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने सोफी कॉउचर के डिजायनर सिल्वर हुड गाउन को पहना। इस गाउन में काले रंग का बड़ा बो भी लगा हुआ था। ऐश्वर्या का ये लुक उनके कई फैंस को पसंद आया, तो वहीं दूसरी तरफ जब नेटिजेंस का ध्यान गया तो वो उन्हे ट्रोल करने लगे। किसी ने उनकी ड्रेस की तुलना गिफ्ट रैप से की, तो कोई उन्हें ‘कोई मिल गया’ का जादू कहने लगा। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram) -
Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला ने कान्स के तीसरे दिन उर्वशी ने इस व्हाइट और ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर सीक्वेंस ड्रेस पहनी। लेकिन इस ड्रेस से ज्यादा उनके ब्लू लिपस्टिक ने लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि उर्वशी के इस लुक को ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक से कंपेयर किया जा रहा है। कुछ सालों पहले ऐश्वर्या राय भी कान्स के रेड कार्पेट पर पर्पल लिपस्टिक में दिखी थीं। (Source: @urvashirautela/instagram) -
Sara Ali Khan
सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन शिमर गाउन को चूज किया। इस ग्लैमर्स गाउन में सारा काफी खूबसूरत लगी। फैंस को भी ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। (Source: @saraalikhan95/instagram) -
Manushi Chhillar
कान्स के तीसरे दिन मानुषी छिल्लर ने एक खूबसूरत पेस्टल ब्लू गाउन पहना था। इस ड्रेस में वह बिल्कुल परियो जैसी लग रही थीं। (Source: @fc.manushichhillar_143/instagram) -
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर कान्स के रेड कार्पेट पर तीसरे दिन व्हाइट कलर के गाउन में पहुंचीं। इस गाउन में साइड कट था जिसमें वो काफी बोल्ड नजर आई। (Source: @mrunalthakur/instagram) -
Esha Gupta
ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी। उनकी ड्रेस काफी सिंपल थी, ड्रेस पर नग का काम था, जिसने ड्रेस की शोभा को और बढ़ा दी थी। उनके इस सिंपल लुक को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। (Source: @egupta/instagram) -
Sapna Choudhary
हरियाणवी डांस सेंसेशन और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरी ने कान्स में डेब्यू किया। उन्होंने इस इवेंट के तीसरे दिन शिरकत की और अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने इस दौरान लाइट पिंक फ्लोरल स्टेटमेंट गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया। (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
(यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से शर्मिला टैगोर तक, ये भारतीय सेलेब्स बन चुके हैं कान्स फेस्टिवल के जूरी)
