-
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है। यह अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने वाली है। 9 मई को आदिपुरष का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिल रहा है। काफी समय से ‘आदिपुरष’ अपनी कास्टिंग और VFX को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है।
-
फिल्म में कृति सेनन माता सीता का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी। लेकिन फैंस को ट्रेलर में एक्ट्रेस में माता जानकी जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि कृति सेनन सीता के रूप में कुछ ज्यादा ही मॉडर्न दिख रही हैं। इसके साथ ही कुछ फैंस ने यह भी सजेशन दिया है कि कृति सेनन के बजाए ये एक्ट्रेसेस बेहतर ऑप्शन हो सकती थीं। (Source: @kritisanon/instagram)
-
Aishwarya Rai Bachchan
हाल ही में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ‘नंदिनी’ का किरदार निभाया था। उनके इस रोल को फैंस ने खूब पसंद किया। फैंस का कहना है कि ऐश्वर्या राय सीता के रोल के लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकती थीं। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram) -
Anushka Shetty
‘बाहुबली’ में प्रभास और अनुष्का की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। आदिपुरुष में माता जानकी के रोल के लिए वह बेहतर ऑपशन होती। (Source: @anushkashettyofficial/instagram) -
Kajal Aggarwal
‘मगधीरा’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी ‘आदिपुरुष’ में माता सीता के लिए कृति सेनन से बेहतर ऑप्शन हैं। (Source: @kajalaggarwalofficial/instagram) -
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर की हिट फिल्म ‘सीता रामम’ में उनके सीता के रोल ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था और उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था। लोगों का मानना है कि ‘आदिपुरुष’ में भी सीता की भूमिका मृणाल को ही निभानी चाहिए थी। (Source: @mrunalthakur/instagram) -
Alia Bhatt
एसएस राजामौली की ब्लाकबस्टर फिल्म ‘RRR’ में आलिया भट्ट को सीता के रोल में देखा गया था। फैंस के अनुसार, चेहरे पर मासूमियत और आंखों में सादगी आदिपुरष में साता के रोल के लिए वह फिट बैठती। (Source: @aliaabhatt/instagram) -
Sai Pallavi
साई पल्लवी अपने ‘नो मेकअप लुक’ के लिए काफी फेमस हैं। वो बिना मेकअप के काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि वह ‘आदिपुरुष’ में सीता के रोल में वह फिट बैठतीं। (Source: @saipallavi.senthamarai/instagram) -
Deepika Padukone
‘पद्मावत’ और ‘राम लीला’ जैसी फिल्मों में दीपिका पादुकोण अपनी जबरदस्त एक्टिंग दिखा चुकी हैं। ऐसे में सीता के रोल में वह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती थीं। (Source: @deepikapadukone/instagram)
(यह भी पढ़ें: तारक मेहता की ‘मिसेज सोढ़ी’ से पहले इन एक्ट्रेस के साथ भी हुई थी सेट पर बदसलूकी, लगाया था शारीरिक शोषण का आरोप)