-

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड में से एक हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन को अकसर बेटी संग स्पॉट किया जाता है वहीं ऐश्वर्या भी अपनी बेटी को हर खुशी देने की कोशिश करती हैं और उनका काफी ख्याल रखती हैं। हाल ही में मां-बेटी की जोड़ी को लंच डेट पर देखा गया। स्पोर्ट्स डे में हिस्सा लेने के बाद आराध्या मम्मी के साथ लंच करने गई थीं। इस दौरान दोनों की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली। आराध्या और ऐश्वर्या की तस्वीरें कुछ ही देर में वायरल हो गईं। तस्वीरों में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत लग रही हैं वहीं उनकी बेटी आराध्या मुस्कुराते हुए कैमरे को देखकर हाथ हिला रही हैं।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की जिसके बाद 16 नवंबर 2011 को मुंबई में आराध्या का जन्म हुआ। आराध्या बच्चन परिवार की सबसे दुलारी बच्ची हैं।
-
आराध्या नेवी ब्लू रंग की टी-शर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी हुई हैं जिसे उसने स्पोर्ट्स शूज के साथ पेअर किया हुआ है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन धूप का चश्मा पहने हुए स्पॉट की गईं।
-
फोटो में आप देख सकते हैं कि मां और बेटी दोनों का ही हेयरस्टाइल काफी मैच कर रहा है। यहां तक कि दोनों के कपड़े भी काफी मिलते जुलते हैं।
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या 2018 में रिलीज हुई फिल्म फन्ने खान के बाद से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, जल्द ही ऐश्वर्या मणि रत्नम की फिल्म में नजर आ सकती हैं।